विप चुनाव में अडबोले की जीत का मनाया जश्न

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. नागपुर विभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए हुए चुनाव में महाविकास आघाड़ी समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबोले की जीत पर अडबोले के समर्थकों ने स्थानीय आंबेडकर चौक पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। यहां बता दें कि इस चुनाव के लिए कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। मतगणना से पूर्व प्रमुख उम्मीदवार एवं उनके नेताओं ने जीत के अपने-अपने दावे किए थे। भाजपा समर्थित उम्मीदवार नागो गाणार जीत की हैट्रिक लगाएंगे या सुधाकर अडबोले परिवर्तन करने में सफल होगे? इस ओर शिक्षकों के साथ ही राजनीतिक दलों की भी नजरें लगी हुई थी। लेकिन आज मतगणना के बाद स्पष्ट हो गया कि हैट्रिक लगाने से पूर्व ही नागो गाणार की विकेट गिर गई। महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुधाकर अडबोले ने उन्हें पराजित कर दिया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भाजपा का मजबूत गढ़ माने जाने वाले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव मंे भी भाजपा उम्मीदवार संदीप जोशी को कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ने पराजित कर दिया था। आज के चुनाव परिणामांे के बाद शिक्षक मतदाताआंे में यह चर्चा सुनाई पड़ी की पुरानी पंेशन बहाली नहीं किए जाने के कारण ही भाजपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। अडबोले की जीत की घोषणा होने के बाद स्थानीय डा.बाबासाहब आंबेडकर चौक पर उनके समर्थकों ने इकट्ठा होकर जोरदार आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
Created On :   3 Feb 2023 7:46 PM IST