नाथ को जलसंरक्षण महामंडल का अतिरिक्त प्रभार

Additional charge of Water Conservation Corporation to Nath
नाथ को जलसंरक्षण महामंडल का अतिरिक्त प्रभार
सौंपा नाथ को जलसंरक्षण महामंडल का अतिरिक्त प्रभार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद स्थित महाराष्ट्र राज्य जलसंरक्षण महामंडल के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार विश्वनाथ नाथ को सौंपा गया है। नाथ फिलहाल औरंगाबाद प्रादेशिक क्षेत्र के मृदा व जलसंरक्षण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (जलसंरक्षण) पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को राज्य सरकार के मृदा व जलसंरक्षण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार नाथ को अब अतिरिक्त आयुक्त पद के साथ ही जलसंरक्षण महामंडल के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। नाथ के पास अगले आदेश तक जलसंरक्षण महामंडल के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। 

 

Created On :   29 July 2022 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story