आदित्य ठाकरे की शिवसंवाद यात्रा नाशिक से शुरू

Aditya Thackerays Shiv Samvad Yatra begins from Nashik
आदित्य ठाकरे की शिवसंवाद यात्रा नाशिक से शुरू
सातवां चरण आदित्य ठाकरे की शिवसंवाद यात्रा नाशिक से शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे शिवसंवाद यात्रा के सातवें चरण की शुरुआत सोमवार को नाशिक से हो रही है। इसके बाद वे औरंगाबाद, जालना और बीड़ जा रहे है। आदित्य के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की मौजूद के साथ ही इगतपुरी में स्थित मुंढेगाव, सिन्नर, वडगाव पिंगला, पलसे और नाशिक शहर में आयोजित संवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं, वे 7 फरवरी को सुबह में नाशिक के निफाड में स्थित चांदोरी, विंचूर, नांदगाव में जाएंगे। इसके बाद वे दोपहर में 3 बजे औरंगाबाद के वैजापुर में स्थित महालगाव और औरंगाबाद शहर में संवाद यात्रा करेंगे। आदित्य 8 फरवरी को सुबह में जालना के बदनापुर में स्थित सोमठाणा, रामनगर, घनसावंगी के दौरे पर रहेंगे। फिर शाम को बीड़ के गेवराई में संवाद यात्रा करेंगे। इसके बाद 9 फरवरी को आदित्य औरंगाबाद के पैठण में स्थित बिडकीन, पाटोदा और नंद्राबाद में संवाद यात्रा में हिस्सा लेंगे। 
 

Created On :   6 Feb 2023 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story