रोमांच से भरी होगी संतरा नगरी की सुबह, आसमान में दिखेगी वायुसेना की शक्ति

Adventure in Orange city : air force power will be seen in sky
रोमांच से भरी होगी संतरा नगरी की सुबह, आसमान में दिखेगी वायुसेना की शक्ति
रोमांच से भरी होगी संतरा नगरी की सुबह, आसमान में दिखेगी वायुसेना की शक्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस और भारतीय वायुसेना के मैंटेनेंस कमांड मुख्यालय की 65वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नागपुर एयर फेस्ट-2019 का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर नागपुर के सोनेगांव स्थित वायुसेना स्टेशन पर सारंग हेलिकॉप्टर, सूर्यकिरण विमान पहुंच चुके हैं। गुरुवार 7 नवंबर को हेलिकॉप्टर और विमान एयर फेस्ट में अपनी अदभुत प्रस्तुति देने के लिए अभ्यास करने वाले हैं।

Created On :   6 Nov 2019 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story