32 साल बाद गोंदिया को तलवारबाजी में मिला पदक

After 32 years, Gondia got a medal in fencing
32 साल बाद गोंदिया को तलवारबाजी में मिला पदक
खेल 32 साल बाद गोंदिया को तलवारबाजी में मिला पदक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। 32वीं राज्य स्तरीय वरिष्ठ समूह युवक/युवती (महिला-पुरुष) अजिंक्यपद स्पर्धा कोल्हापुर में आयोजित की गई। जिसमें गोंदिया जिले के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किया है। इतिहास में 32 साल बाद पहली बार तलवारबाजी में गोंदिया जिले को पदक हासिल हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों में अक्षय बनकर, प्रतीक लाड़ेकर, निखिल शिवणकर, रितीक कटरे का समावेश है। खिलाड़ियों को महाराष्ट्र फेंसिंग एसोसिएशन के सलाहकार अशोक दुधारे, सचिव डा. उदय डोंगरे, गोंदिया के अध्यक्ष पुष्कर सावंत, उपाध्यक्ष शैलेंद्र फुंडे, महेंद्र हेमने, अंकुश गजभिये, क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठोड़, मरस्कोल्हे, उइके, भारसागड़े, अतुल बिसेन, रवि पटले, फलिंद्र मेंढे, पुरुषोत्तम घाटोले, अतुल कोल्हाटकर, गौरव मेथी, विकास कापसे ने शुभकामनाएं दी। 

Created On :   31 Oct 2021 12:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story