- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- आखिर पांच दिन बाद शुरू हुई...
आखिर पांच दिन बाद शुरू हुई जलापूर्ति, लोगों ली राहत की सांस
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील के डांगोर्लीघाट स्थित मजिप्रा के जलापूर्ति केंद्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या निर्माण होने से बुधवार, 23 मार्च से शहर की जलापूर्ति ठप हो चुकी थी। शहर के विभिन्न इलाकों के 22 हजार 500 नल कनेक्शन धारकों को शुद्ध जलापूर्ति के लिए परेशान होना पड़ा था। नागरिकों को परिसर के कुंए और हैंडपंपों से प्यास बुझाने की नौबत आन पड़ी थी। इस संदर्भ में मजिप्रा ने बताया कि पिछले चार दिन से जलापूर्ति केंद्र में बिजली आपूर्ति अधिक कम होने से समस्या निर्माण हो रही थी। इस दौरान विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार, 27 मार्च को नियमित समय पर सुबह नलों से पानी निकलता देख नागरिकों ने राहत की सांस ली।
यहां बता दें कि बुधवार, 23 मार्च को तहसील के डांगोर्लीघाट के जलापूर्ति केंद्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या निर्माण हो चुकी थी। इस केंद्र में महावितरण द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है। जलापूर्ति केंद्र के एक्सप्रेस फीडर का महावितरण द्वारा इस्तेमाल किए जाने से बिजली का प्रवाह अधिक कम होने से केंद्र से जुड़े विद्युत केबल जल गए थे। शहर को होनेवाली शुद्ध जलापूर्ति ठप हो गयी थी। पिछले चार दिन तक निर्माण समस्या की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले 22 हजार 500 नल कनेक्शनधारकों को पेयजल के लिए परेशानी से जूझना पड़ा। अनेक इलाकों में पर्याप्त व्यवस्था न होने से नागरिकों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की गयी। इतना ही नहीं नागरिकों को पेयजल के लिए प्रतिदिन 100 से 200 रुपए खर्च कर शुद्ध पानी की कैन किराए से खरीदनी पड़ी। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या निर्माण होने से नागरिकों में विभाग के प्रति आक्रोश नजर आ रहा था। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मियों द्वारा डांगोर्लीघाट के जलापूर्ति केंद्र में देर रात तक निर्माण समस्या को सुलझाने में काफी परेशान होना पड़ा। रविवार, 27 मार्च को सुबह से नियमित समय पर नलों से जलापूर्ति होने से निराश नल कनेक्शनधारकों ने राहत की सांस ली। वहीं बिजली आपूर्ति की निर्माण समस्या पूरी तरह से हल न होने से विभाग के कर्मियों की चिंता बढ़ी नजर आ रही है।
अब भी कम मिल रहा वोल्टेज
अविनाश वी.पालथे, उपविभागीय शाखा अभियंता, मजिप्रा के मुताबिक डांगोर्लीघाट के जलापूर्ति केंद्र में विद्युत आपूर्ति वोल्टेज कम ज्यादा होने से समस्या निर्माण हुई थी। जलापूर्ति केंद्र से जुड़े केबल जल चुके थे। पिछले चार दिन की मशक्कत के बाद काफी हद तक समस्या को सुलझा लिया गया है। लेकिन वोल्टेज की समस्या अब भी बनी हुई है। शनिवार, 26 मार्च की देर रात नियमित समय पर जलापूर्ति की गई।
Created On :   28 March 2022 6:37 PM IST