बोट से नदी पार करवाकर मरीजों को भेजा अस्पताल, ग्राम आवली का मामला

After crossing the river by boat, the patients were sent to the hospital
बोट से नदी पार करवाकर मरीजों को भेजा अस्पताल, ग्राम आवली का मामला
भंडारा बोट से नदी पार करवाकर मरीजों को भेजा अस्पताल, ग्राम आवली का मामला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। गत सप्ताहभर हुई जोरदार बारिश के कारण वैनगंगा व चुलबंद नदी का जलस्तर बढ़ने से लाखांदुर तहसील के आवली गांव का पिछले एक सप्ताह से अन्य गांवों से संपर्क टूटा हुआ है। इस बीच शनिवार, 16 जुलाई को सुबह 10 बजे के दौरान गांव की एक महिला समेत दो लोगों की अचानक तबियत खराब होने की जानकारी तहसील प्रशासन को मिली थी। पश्चात तहसीलदार वैभव पवार ने पहल कर वनपरिक्षेत्र अधिकारी रूपेश गावित, वनरक्षक एस.जी. खंडागले सहित राजस्व एवं तहसील प्रशासन के कर्मियो के साथ मिलकर रबर बोट की सहायता से गांव में पहुंचकर स्थानीय निवासी नाजुक देवारू दिघोरे व अन्य एक महिला को नदी पार कर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन पर उपचार शुरू है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तहसील में झमाझम बारिश शुरू है। वहीं गोसीखुर्द बांध से निरंतर पानी छोड़े जाने से तहसील के वैनगंगा व चूलबंद नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। इस बीच गांव के 11 लोग नाव की सहायता से नदी पार कर रहे थे। दौरान नाव नदी के पत्थर पर टकराई गई। सौभाग्य से इस घटना में सभी नागरिक बाल-बाल बचे। इस घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को होते ही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गांववासियों को नाव की सहायता से यातायात पर प्रतिबंध लगाया था। इस कारण पिछले एक सप्ताह से आवली गांव का तहसील के अन्य गांवों से संपर्क टूट चुका हैं।

Created On :   18 July 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story