उड़द की दाल और रोटी खाने के बाद पूरा परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार, पहुंचा अस्पताल

After eating urad dal and roti, the whole family succumbed to food poisoning, reached the hospital
उड़द की दाल और रोटी खाने के बाद पूरा परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार, पहुंचा अस्पताल
उड़द की दाल और रोटी खाने के बाद पूरा परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार, पहुंचा अस्पताल


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवाड़ा के मर्सकोले परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिन्हें शनिवार सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार रात उड़द की दाल, रोटी और चावल का सेवन किया था। खाना खाने के तीन से चार घंटे बाद सभी लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे। इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बनी हुई है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि खैरवाड़ा निवासी लता पति विशनलाल मर्सकोलेे (40), नीता पिता विशनलाल मर्सकोले (19), निताली मर्सकोले (17) और विशाल मर्सकोले (18) को शनिवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। नीता ने बताया कि शुक्रवार शाम को कॉलेज से लौटने के बाद उसने परिवार के सभी सदस्यों के लिए उड़द की दाल, रोटी और चावल बनाया था। सभी ने रात लगभग आठ बजे एक साथ बैठकर खाना खाया था। रात लगभग 12 बजे से सभी को उल्टी और दस्त होने लगे। हालांकि पिता और दादी को फूड पाइजनिंग नहीं हुई है। शनिवार सुबह सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मर्सकोले परिवार ने जो भोजन किया है संभवत: उसमें कोई विषाक्त पदार्थ गिर गया होगा। जिसकी वजह से सभी को उल्टी और दस्त होने लगे। इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Created On :   2 Nov 2019 4:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story