- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर नाले...
हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंका
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. चिंचगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम तुमडीमेंढा के पास जंगल परिसर के नाले में किसी आरोपी ने एक युवक की हत्या कर बाद में उसकी कमर में बड़ा पत्थर बांधकर शव को नाले में फेंक दिया था। 19 सितंबर को मामला उजागर होने पर स्थानीय अपराध शाखा व चिचगढ़ पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चार घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर 19 सितंबर की रात 11.57 बजे के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम रतिराम दशरथ कुंभरे (42), छेदीलाल कारूजी आचले, मोतीराम पांडुरंग नेताम होकर सभी तुमडीमेंढा निवासी बताए गए है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिचगढ़ थानांतर्गत 17 सितंबर को फरियादी ग्राम तुमडीमेंढा निवासी पुष्पा दिलीप अरकरा(26) ने उसके पति दिलीप संतराम अरकरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी।
दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच 19 सितंबर को फरियादी ने खुद थाने में पहुंचकर तुमडीमेंढा के खेत परिसर के पास जंगल में नाले के पास उसका पति मृत अवस्था में मिला है। ऐसी जानकारी दी। जिसके चलते िचंचगढ़ पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू रखी। जांच के दौरान पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिलीप अरकरा पर हथियार से वार कर हत्या की है एवं बाद में सबूत मिटाने के इरादे से उसकी कमर में बड़ा पत्थर बांधकर उसे नाले के पानी में फेंक दिया है। जिससे पुलिस ने इस मामले में भादंवि की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति रतिराम दशरथ कुंभरे (42) को कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर मामला उजागर हुआ। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विजय भिसे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़, चिचगढ़ के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक मनोहर इस्कापे, सहायक उपनिरीक्षक हुर्रे, पुलिस हवलदार मसराम, पदमे, अंबुले, गायकवाड़, पुलिस नायक सुधाकर सहारे, कमलेश सहारे आदि ने की। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पाटील कर रहे हैं।
अवैध संबंधों के संदेह में उतारा मौत के घाट
आरोपी रतिराम कुंभरे की पत्नी के साथ दिलीप अतराम के अनैतिक संबंध होने के संदेह में रतिराम ने छेदीलाल आचले, मोतीलाल नेताम की मदद से दिलीप के शरीर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतारा तथा सबूत मिटाने के इरादे से साड़ी से पत्थर बांधकर उसे नाले के पानी में फेंक दिया।
Created On :   21 Sept 2022 7:34 PM IST