मुंबई के बाद नागपुर में भी पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट

After Mumbai will also corona test of journalists in Nagpur
मुंबई के बाद नागपुर में भी पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट
मुंबई के बाद नागपुर में भी पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मीडिया क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिनिधियों को कोविड-19 का खतरा निर्माण हो गया है। इसे ध्यान में रखकर नागपुर के पत्रकारों के लिए कोरोना की विशेष जांच कराने की पहल महापौर संदीप जोशी ने की है। महापौर की पहल पर शहर के इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों की कोरोना जांच 21 व 22 अप्रैल को इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय (मेयो) में की जाएगी।

मगंलवार 21 अप्रलै को इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों की सुबह 9.30 बजे और बुधवार 22 अप्रैल को प्रिंट मीडिया के फिल्ड पर काम करने वाले प्रतिनिधियों की जांच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। महापौर संदीप जोशी ने सभी से अपनी और परिवार की सुरक्षा की खातिर में मेयो में जाकर जांच करने का आह्वान किया है।

 

Created On :   21 April 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story