सात महीने बाद आपदा प्रबंधन विभाग को मिला नया निदेशक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में भारी बारिश के कारण पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के बीच लगभग सात महीने बाद राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को नए निदेशक मिल गए हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के नए निदेशक आप्पासाहब धुलाज ने पदभार संभाल लिया है। बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। फिलहाल आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार राज्य के मदद व पुनर्वसन विभाग के उपसचिव संजय धारूरकर के पास था। पिछले साल 21 दिसंबर 2021 को आपदा प्रबंधन विभाग के तत्कालीन निदेशक एल एस माली का तबादला हुआ था। जिसके बाद से ही आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार धारूरकर के पास था। राज्य में जुलाई महीने की शुरुआत से ही भारी बारिश हो रही है। इससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस आपदा की स्थिति में भी आपदा प्रबंधन विभाग के नए निदेशक नियुक्त न किए जाने से शिंदे सरकार की आलोचना हो रही थी। जिसके बाद अब सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक पद पर नई नियुक्ति की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के नए निदेशक धुलाज को राज्य कामगार बीमा योजना के आयुक्त के रूप में काम करने का अनुभव है। वे कोल्हापुर और लातूर में अतिरिक्त जिलाधिकारी पद पर कार्य कर चुके हैं। वे नागपुर विभागीय आयुक्त कार्यालय में राजस्व विभाग के उपायुक्त भी रह चुके हैं।
Created On :   20 July 2022 9:01 PM IST