दो दिन की झड़ी के बाद थमी बारिश, बढ़ी उमस

After two days of rain, the rain stopped, the humidity increased
दो दिन की झड़ी के बाद थमी बारिश, बढ़ी उमस
गोंदिया दो दिन की झड़ी के बाद थमी बारिश, बढ़ी उमस

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में 3 एवं 4 जुलाई को जमकर बारिश होने के बाद 5 जुलाई को बारिश थम गई एवं मंगलवार को सूरज के दर्शन भी हुए। दिनभर आसमान में कभी धूप तो कभी छाव का खेल चला। बारिश थमने से मौसम में गर्मी एवं उमस बढ़ जाने से नागरिक परेशान हो रहे है। वहीं दूसरी ओर दो दिन तक लगातार हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है। पिछले 24 घंटे के दौरान गोंदिया, तिरोड़ा, गोरेगांव, सड़क अर्जुनी तहसीलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है। जिसके कारण अनेेक छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए। जबकि खेतों में पानी जमा हो गया है। इस बारिश से अब धान की रोपाई के कार्य में तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अर्थात 5 जुलाई को सुबह 10 बजे तक जिले में कुल मिलाकर 81.2 मिमी औसतन बारिश रिकाॅर्ड की गई है। जो इस वर्ष अब तक की सर्वाधिक बारिश है। तहसीलवार मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान गोंदिया तहसील में 81.4 मिमी, आमगांव में 31.5 मिमी, तिरोड़ा में 140.0 मिमी, गोरेगांव में 106.7 मिमी, सालेकसा में 25.5 मिमी, देवरी में 49.8 मिमी, मोरगांव अर्जुनी में 53.7 मिमी एवं सड़क अर्जुनी में 150.7 मिमी, बारिश रिकाॅर्ड की गई है। जिसका औसत 81.2 मिमी है। 

कहां कितनी बारिश : जुलाई माह के शुरुआती चार दिन में जिले में 143.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि में गोंदिया तहसील में 134.4 मिमी, आमगांव में 89.2 मिमी, तिरोड़ा में 196.4 मिमी, गोरेगांव में 195.2 मिमी, सालेकसा में 62.7 मिमी, देवरी में 93.8 मिमी, मोरगांव अर्जुनी में 141.3 मिमी एवं सड़क अर्जुनी में 226.9 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। बारिश शुरू होते ही अब धान की रोपाई का काम किसानों द्वारा खेतों में पानी जमा हो जाने के कारण शुरू कर दिया गया है। हालांकि रोपाई का यह शुरूआती दौर ही है। लेकिन माना जा रहा है कि अब यदि सप्ताह भर पानी कम अधिक भी आया तो फिलहाल जिन किसानों ने रोपाई का काम शुरू किया है। उन्हें अपना काम रोकने की स्थिती निर्माण नहीं होगी। 

8 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी 
प्रादेशिक मौसम केंद्र भारत मौसम विज्ञान विभाग नागपुर द्वारा अगले 5 दिन के लिए जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान एवं चेतावनी के अनुसार गोंदिया जिले में 5 जुलाई को बारिश से राहत रहने के बाद 6 एवं 7 जुलाई को कुछ स्थानों पर बिजली की गरज एवं चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। 8 जुलाई को जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि 9 जुलाई को जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। 
 

 

Created On :   6 July 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story