शादी के दो माह बाद विवाहता ने दी जान,पति लेने नहीं आया मायके

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। एक युवती ने अपनी शादी के महज दो माह बाद मामूली सी बात को लेकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। दरअसल मृतका की जिद थी उसके मायके से उसे लेने के लिए उसका पति आए और जब युवती की जिद पूरी नहीं हुई तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की इस जिद के बारे में उसके पति ने मीडिया को जानकारी दी है जबकि उसके माता-पिता और भाई ने इस संबंध में कोई जानकारी न होने की बात कही। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बारी निवासी अमित राय ने बताया कि उसकी बहन साधना राय उम्र 22 वर्ष का विवाह 14 मई को अजनर निवासी संजय राय के साथ हुआ था। शादी के बाद साधना ससुराल से मायके आ गई थी और अब उसे पुन: ससुराल जाना था। साधना के पति संजय ने बताया कि साधना की जिद थी वह ससुराल तभी जाएगी जब संजय उसे लेने आएगा। जब संजय ने उसे फोन पर बताया कि उसके पिता उसे लेने आएंगे या फिर जीजा तो साधना नाराज हो गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि संध्या साधना की इस जिद के बारे में उसके माता-पिता और भाई ने कोई जानकारी न होने की बात कही है।
Created On :   16 July 2022 5:45 PM IST