RTE के लिए आवेदन करते वक्त बच्चे की आयुसीमा का ध्यान रखना बेहद जरूरी

Age limit should be seriously considered before RTE application
RTE के लिए आवेदन करते वक्त बच्चे की आयुसीमा का ध्यान रखना बेहद जरूरी
RTE के लिए आवेदन करते वक्त बच्चे की आयुसीमा का ध्यान रखना बेहद जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में 25 फरवरी से आरटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से दुर्बल तबके के विद्यार्थियों के लिए निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी जाती हैं। आगामी शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए नागपुर की 692 स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर आरटीई प्रवेश होना है।

25 फरवरी से 11 मार्च तक पालक अपने विद्यार्थियों के लिए  www.rte25admission.maharashtra.gov.in या फिर www.students.maharashtra.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 14 और 15 मार्च को पहला ड्रॉ निकाला जाएगा, लेकिन आरटीई प्रवेश किस कक्षा में और किस उम्र के बच्चों को मिलेगा, इस पर पालकों में हमेशा ही संभ्रम रहता है। इसे दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने एंट्री पाइंट और उम्र सीमा पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

पहली कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी का जन्म 30 सितंबर 2013 (6 वर्ष) और 1 अक्टूबर 2012 (6 वर्ष 11 महीने 29 दिन) के बीच  होना चाहिए। मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर 2008 (10 वर्ष 11 महीने 29 दिन) रखी गई है। 

सीनियर केजी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी का जन्म 30 सितंबर 2014 (5 वर्ष) और 1 अक्टूबर 2013 (5 वर्ष 11 महीने 29 दिन) के बीच  होना चाहिए। मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर 2009 (9 वर्ष 11 महीने 29 दिन) रखी गई है। 

जूनियर केजी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी का जन्म 30 सितंबर 2015 के बाद (4 वर्ष) और 1 अक्टूबर 2014 (4 वर्ष 11 महीने 29 दिन) के बीच  होना चाहिए। मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर 2010 (8 वर्ष 11 महीने 29 दिन) रखी गई है। 

प्री केजी में प्रवेश के लिए विद्यार्थी का जन्म 30 सितंबर 2016 के बाद (3 वर्ष) और 1 अक्टूबर 2015 (3 वर्ष 11 महीने 29 दिन) के बीच  होना चाहिए। मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 अक्टूबर 2011 (7 वर्ष 11 महीने 29 दिन) रखी गई है। 
 

Created On :   19 Feb 2019 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story