Nagpur News: अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14 व 15 जून को होगा

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14 व 15 जून को होगा
  • दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन
  • प्रत्याशियों के रजिस्ट्रेशन हेतु गूगल फॉर्म जारी कर किया

Nagpur News भारतीय अग्रवाल एकता क्लब की ओर से अग्रवाल युवक-युवतियों हेतु दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी 14 एवं 15 जून को नक्षत्र बैंक्विट हॉल, एम्प्रेस सिटी मॉल में सम्मेलन प्रमुख अशोक आर गोयल एवं सीए शंभू टेकडीवाल के नेतृत्व में किया जा रहा है।

क्लब के चेयरमैन प्रकाश अग्रवाल एवं अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया ने बताया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए परिचय सम्मेलन वातानुकूलित हॉल में लेने का निर्णय लिया गया। प्रत्याशियों के रजिस्ट्रेशन हेतु गूगल फॉर्म जारी कर दिया गया है। प्रत्याशियों के दो दिन का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं शाम की चाय की व्यवस्था की जाएगी।

सचिव विजय सराफ के अनुसार प्रत्याशियों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी रियायती दर पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं शाम की चाय शामिल रहेगी। बाहर गांव से आने वालों के लिए रियायती दरों पर नक्षत्र हॉल में रुकने हेतु कमरों की व्यवस्था रहेगी, जो पहले आओ पहले पाओगे तर्ज पर आवंटित किए जाएंगे।

उपाध्यक्ष मुरली महिपाल ने बताया कि सभी कार्यों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं, जो पूरे जोर-शोर से सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी में जुट गई है। प्रत्याशियों के रजिस्ट्रेशन की जवाबदारी एवं गूगल फॉर्म सीए प्रणय जाजोदिया एवं अंबर अग्रवाल देख रहे हैं। कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में परिचय सम्मेलन का लाभ लेने की अपील की है।

सम्मेलन के पर्यवेक्षक वेणुगोपाल अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल (हुंडीवाले) एवं गोपीकृष्ण टीबड़ा, संयोजक एड. संजय अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, ललित खेतान एवं रवि रुंगटा ने सभी अभिभावकों से प्रत्याशियों को सम्मेलन में लाने का अनुरोध किया है।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वाइस चेयरमैन राजेश भोलिका, पूर्व चेयरमैन राजीव चौधरी, प्रकाश गोयल, नरेंद्र पचेरीवाला, सुभाष अग्रवाल, अजीत मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, संदीप छपरिया, राजेश गोयल, तुषार अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, सीए राजेश मोदी, विशाल आर अग्रवाल, प्रमोद आर अग्रवाल एवं कृष्णा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रवि तुलशान, सीए स्वप्निल अग्रवाल, शरद जाजोदिया एवं भारतीय अग्रवाल एकता क्लब की टीम जुटी हुई है।


Created On :   15 May 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story