Nagpur News: एमडी तस्कर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ड्रग के साथ 50 लाख से अधिक का माल जब्त

एमडी तस्कर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ड्रग के साथ 50 लाख से अधिक का माल जब्त
  • किराए के कमरे में रहता था आरोपी

Nagpur News शहर में एमडी को लेकर पुलिस आयुक्त बेहद गंभीर हैं। एमडी तस्करों की शहर में भरमार हो गई है। कुछ लोग खाने के साथ इसे बेचने का भी काम कर रहे हैं। इसकी लत से युवा वर्ग का जीवन बर्बाद हो रहा है। क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 ने एमडी तस्कर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 47 लाख की एमडी सहित 50 लाख से अधिक माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एमडी तस्कर धीरज मलिक (31) गंगाबाई घाट रोड और शुभम परसराम पिंदोर है।

इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने हुडकेश्वर इलाके से गिरफ्तार किया, जहां यह किराए के कमरे में एमडी बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डिमे को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में तस्कर के घर में एमडी रखी है। उसने इसे बेचने के लिए शुभम पिंदोर नाम के युवक को पाल रखा है। शुभम एमडी की डिलीवरी करने का काम करता है। यूनिट 4 के दस्ते ने बुधवार को हुडकेश्वर के सर्वश्रीनगर इलाके में आनंद साई रेसीडेंसी में एमडी तस्कर धीरज मलिक के फ्लैट में छापा मारकर करीब 462 ग्राम एमडी जब्त की। इसकी कीमत करीब 47 लाख रुपए बताई गई है।

इन्होंने की कार्रवाई : दस्ते ने आरोपियों से एमडी के अलावा 10 लाख रुपए की नेक्सन कार क्रमांक एम एच 40 सी एच -2477, नकद 22 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन सहित 50 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। यूनिट 4 के दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डिमे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वैभव वारंगे, हवलदार अभिषेक शनिवारे, नाजिर शेख, पुरुषोत्तम जगनाडे, पुरुषोत्तम काले, महेंद्र कारिंगवार, सुनील ठवकर, लक्ष्मण कलमकर और गंगेश्वर ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Created On :   15 May 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story