New Delhi News: RSS के संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

RSS के संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
  • तुर्की के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग
  • आयात-निर्यात बंद करने की मांग जोर पकड़ने लगी

New Delhi News. भारत के खिलाफ पाकिस्तान को सैन्य मदद करने वाले तुर्की के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने और आयात-निर्यात बंद करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने बुधवार को सरकार से तुर्की के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग की। इसके साथ ही मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुर्की के साथ विमानन सेवाओं और पर्यटन पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। स्वदेशी जागरण मंच ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि तुर्की के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाया जाए और गैर-आवश्यक आयातों को प्रतिबंधित किया जाए। इसके साथ ही संगमरमर, रसायन और मशीनरी जैसी प्रमुख तुर्की वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगाया जाए।

इसके साथ ही भारतीय पर्यटकों को तुर्की यात्रा के लिए हतोत्साहित किया जाए। मंच ने केंद्र से आग्रह किया कि भारत सरकार को तुर्की के साथ राजनयिक संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के स्तर को कम किया जाना चाहिए। स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि जिस तरह से तुर्की ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सैन्य सहायता प्रदान की है।, उसको देखते हुए भारत के लोगों को तुर्की का बहिष्कार करना चाहिए। ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत को हमारे व्यापार, निवेश और कूटनीतिक संबंधों का मार्गदर्शन करना चाहिए।

Created On :   14 May 2025 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story