अग्रवाल ने कहा - पुराने पुल की तरह ही होगा रेलवे उड़ान पुल का निर्माण

Aggarwal said - Railway flying bridge will be constructed like the old bridge
अग्रवाल ने कहा - पुराने पुल की तरह ही होगा रेलवे उड़ान पुल का निर्माण
गोंदिया अग्रवाल ने कहा - पुराने पुल की तरह ही होगा रेलवे उड़ान पुल का निर्माण

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर में स्थित कोहमारा-गोंदिया-बालाघाट मार्ग को जोड़ने वाले रेलवे उड़ान पुल के निर्माणकार्य के लिए 82.97 करोड़ रुपए की प्रशासकीय मान्यता प्राप्त है। साथ ही रेलवे उड़ान पुल के डिजाइन को रेलवे विभाग की मंजूरी मिल चुकी है और रेलवे उड़ान पुल के निर्माण की अंतिम टेंडर प्रक्रिया दिसंबर माह के अंत तक हो जाएगी। जल्द ही पुराने पुल की तरह ही पुल का निर्माणकार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल मुख्य अभियंता के द्वारा तकनीकी जांच चल रही है। कार्य शीघ्र प्रारंभ हो, इसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास निरंतर जारी है। इस विषय को लेकर अनेक बार विधायक विनोद अग्रवाल ने संबधित विभाग से संपर्क किया है। अनेक वर्षों से इस पुल से आवागमन शुरू था, परंतु पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी। जिसके लिए नए पुल का निर्माण होना अनिवार्य था। इसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने इस पुल के निर्माण को लेकर निरंतर संपर्क शुरू रखा और उनके प्रयासों को सफलता मिली। जिसका निर्माणकार्य रेलवे के भाग (मेगाब्लाक) को छोड़कर बाकी कार्य जल्द ही शुरू होगा और नागरिकों को होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा। पुल को तोड़ने का कार्य हो चुका है और इसी माह के अंतिम में टेंडर प्रक्रिया होने के बाद पुल का निर्माणकार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। 

Created On :   6 Dec 2022 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story