- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चीन की तीन कंपनियों के साथ हुए करार...
चीन की तीन कंपनियों के साथ हुए करार यथावत- सुभाष देसाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार और चीन की तीन कंपनियों के बीच हुए 5 हजार 20 करोड़ रुपए का करार यथावत है। सोमवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह स्पष्ट किया है। देसाई ने कहा कि चीन की कंपनियों के साथ किए गए करार को यथावत रखा गया है। राज्य सरकार ने करार रद्द नहीं किया है। इस पर आगे की कार्यवाही प्रतीक्षाधीन है। देसाई ने कहा कि चीन की कंपनियों के साथ 5 हजार 20 करोड़ रुपए की परियोजना के लिए करार हुआ है। लेकिन भारत-चीन के बीच मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार से स्पष्ट नीति घोषित होने का इंतजार किया जाएगा।
राज्य सरकार ने चीन की कंपनी हेंगली इंजीनियरिंग, पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोल्यूशन्स जेवी विथ फोटोन और ग्रेट वॉल मोटर्स कंपनी के साथ 15 जून को करार किया है। सरकार और हेंगली कंपनी के साथ 250 करोड़ रुपए, पीएमआई कंपनी के साथ 1 हजार करोड़ और ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ 3 हजार 770 करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं। कंपनी पुणे के तलेगांव चरण-2 में निवेश करने के लिए करार किया है।
Created On :   22 Jun 2020 5:23 PM IST