- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Agreements with three Chinese companies remain intact - Subhash Desai
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन की तीन कंपनियों के साथ हुए करार यथावत- सुभाष देसाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार और चीन की तीन कंपनियों के बीच हुए 5 हजार 20 करोड़ रुपए का करार यथावत है। सोमवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह स्पष्ट किया है। देसाई ने कहा कि चीन की कंपनियों के साथ किए गए करार को यथावत रखा गया है। राज्य सरकार ने करार रद्द नहीं किया है। इस पर आगे की कार्यवाही प्रतीक्षाधीन है। देसाई ने कहा कि चीन की कंपनियों के साथ 5 हजार 20 करोड़ रुपए की परियोजना के लिए करार हुआ है। लेकिन भारत-चीन के बीच मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार से स्पष्ट नीति घोषित होने का इंतजार किया जाएगा।
राज्य सरकार ने चीन की कंपनी हेंगली इंजीनियरिंग, पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोल्यूशन्स जेवी विथ फोटोन और ग्रेट वॉल मोटर्स कंपनी के साथ 15 जून को करार किया है। सरकार और हेंगली कंपनी के साथ 250 करोड़ रुपए, पीएमआई कंपनी के साथ 1 हजार करोड़ और ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ 3 हजार 770 करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं। कंपनी पुणे के तलेगांव चरण-2 में निवेश करने के लिए करार किया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्योग क्षेत्र में नए अवसर का लाभ उठाएं मराठी युवक - सुभाष देसाई
दैनिक भास्कर हिंदी: अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपने अवसाद के बारे में की बात
दैनिक भास्कर हिंदी: NAAGIN-4: सेट पर रश्मि की मस्ती, वीडियो हुआ वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: पल्लो लटके फेम यासर देसाई गाना चाहते हैं क्व्वाली
दैनिक भास्कर हिंदी: मनीष देसाई को सूचना प्रसारण मंत्रालय पश्चिमी क्षेत्र महानिदेशक की जिम्मेदारी