- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नकली खाद बेचने के मामले में कृषि...
नकली खाद बेचने के मामले में कृषि केंद्र संचालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नेरी। बोगस खाद बिक्री मामले में दत्त कृषि केंद्र के संचालक राजू मणिराम वैद्य (35) को शनिवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजू वैद्य की दत्त कृषि केंद्र नाम की फर्म है। यहां से बीज, कीटनाशक और खाद की बिक्री होती है। मौसम 2021-22 शंकरपुर परिसर के जवराबोड़ी, साठगांव, चिंचाला और हिवरा के किसानों ने इसी दुकान से डीएपी और अन्य खाद खरीदी की। यह खाद मिर्ची, कपास, धान और सोयाबीन की फसल को दी गई। किंतु खाद का कोई लाभ नहीं हुआ। इसलिए परिसर के 11 किसानों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और कृषि विभाग से की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिंदेवाही के 2 विशेषज्ञ और जिला कृषि अधिकारी को जांच के लिए भेजा। खाद को जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी गई, तो खाद का प्रमाण शून्य प्रतिशत था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच की और जांच के बाद राजू वैद्य को धोखाधड़ी, बनावटी खाद बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह खाद कहां बनाया गया है और इसके पीछे कौनसा रैकेट कार्यरत है इसका खुलासा राजू की गिरफ्तारी से होने की संभावना है। जांच एपीआई विनोद जांभले कर रहे हैं।
आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत
बोगस खद बेचने के मामले में शंकरपुर के दत्त कृषी केंद्र के संचालक राजू मनिराम वैद्य को शनिवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज रविवार को शंकरपुर पुलिस ने चिमुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी राजू वैद्य को 20 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
Created On :   18 Oct 2021 7:40 PM IST