सैकड़ों किसानों के कृषि पंप कनेक्शन कट

Agricultural pump connection cut of hundreds of farmers
सैकड़ों किसानों के कृषि पंप कनेक्शन कट
नागपुर सैकड़ों किसानों के कृषि पंप कनेक्शन कट

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण के मुख्य अभियंता कार्यालय द्वारा 5 लाख से ज्यादा बकाया बिल वाले किसानों के कनेक्शन काटने के फरमान के बाद महावितरण ने बड़े बकायादार किसानों के कृषि पंप के कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। अभी तक नागपुर जोन (नागपुर व वर्धा जिला) में सैकड़ों किसानों की बिजली गुल कर दी गई है। 5 लाख से ज्यादा बकाया बिल वालों पर कार्रवाई : शीतसत्र के दौरान सरकार ने किसानों के बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाई थी। चालू (करंट) बिल भरने की गुजारिश किसानों से की गई थी। महावितरण की आर्थिक स्थिति काफी खराब है आैर किसानों पर बिल का बकाया लगातार बढ़ रहा है। महावितरण ने 5 लाख से ज्यादा बकाया बिल वाले किसानों की बिजली काटना शुरू कर दिया है। नागपुर जोन में अब तक सैकड़ों किसानों की बिजली काटी गई है। कृषि कनेक्शन का तीन-तीन माह का बिल आता है। जिन किसानों की बिजली काटी गई, वे महावितरण के वितरण केंद्र पहुंच रहे हैं। इन्हें बकाया बिल का कुछ हिस्सा भरने को कहा जा रहा है। इसके अलावा री-कनेक्ट चार्ज भी लगाया जा रहा है। 5 लाख से ज्यादा बकायावाले हजारों किसान हैं। 

कुछ राशि का भुगतान किया, तो री-कनेक्ट

महावितरण के सूत्रों ने बताया कि, 5 लाख से ज्यादा बकायावालों की सूची तैयार की गई थी। इन बकायादारों की बिजली काटी जा रही है। बकाया राशि का कुछ हिस्सा भरा तो किसान की  बिजली नहीं काटी जाती। अगर बिजली काटी गई, तो पुन: जोड़ने के लिए री-कनेक्ट चार्ज लगाया जाता है। सरकार कृषि कनेक्शन बिल में काफी रियायत देती है। 


 

Created On :   5 Feb 2023 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story