कृषि विभाग ने कृषकों को किया बीज वितरण

डिजिटल डेस्क पन्ना। हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसकी अर्थव्यवस्था में कृषि रीढ की हड्डी के समान है। देश-प्रदेश में हमारी आजीविका का प्रमुख साधन कृषि है। हमेशा से और आज भी कृषि उत्पादन में बीजों की भूमिका अत्याधिक महत्वपूर्ण रही है। बीज खेती की नींव का आधार और मूलमंत्र है। अच्छी गुणवत्ता वाले बीज से फसलों का भरपूर उत्पादन प्राप्त होता है। खरीफ बुवाई का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में किसानों को बुवाई के लिए उन्नत बीजों की आवश्यकता होगी जिससे अच्छी पैदावार हो सके। इसके लिए सरकार की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को बीजों का वितरण करती है। इसी क्रम में गुनौर विकासखंड में कृषि विभाग गुनौर द्वारा कृषकों को खरीफ के उन्नत बीज वितरण कार्यक्रम अंतर्गत कृषकों को बीज वितरण किया गया साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी एस.के. पाठक व कर्मचारियों द्वारा कृषकों को मौसम के आधार पर कृषि एवं फसलों का चयन करने को कहा गया एवं कृषि से संबंधित उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई। जिसमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.के. पाठक, एसएडीओ गुनौर एवं एवं ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक जयचंद लोधी एवं कृषि विभाग का समस्त अमला मौजूद रहा।
Created On :   15 July 2022 7:06 PM IST