सोयाबीन बीज अंकुरित न होने की 19 शिकायतें मिली कृषि विभाग को 

Agriculture Department received 19 complaints about soybean, seeds not sprouting
सोयाबीन बीज अंकुरित न होने की 19 शिकायतें मिली कृषि विभाग को 
अकोला सोयाबीन बीज अंकुरित न होने की 19 शिकायतें मिली कृषि विभाग को 

डिजिटल डेस्क, अकोला। किसानों ने कंपनियों से सोयाबीन के बीज की खरीददारी कर उसकी बुआई की है लेकिन कुछ किसानों के खेतों में डाले गए बीजों से फसल का अंकुरण नहीं हुआ है। ऐसी 19 शिकायते कृषि विभाग को मिली है, शिकायत के आधार पर कृषि विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहे है। वर्ष 2022 के खरीफ मौसम में जिले में 4 लाख 82 हजार हेक्टेयर पर फसल बुआई का लक्ष्य कृषि विभाग ने रखा था। विगत वर्ष सोयाबीन की फसल से किसानों को बेहतर लाभ मिलने के कारण इस वर्ष जिले में 2 लाख 28 हजार 441 हेक्टेयर सोयाबीन फसल की बुआई किसानों द्वारा की गई है। जिले में तकरीबन 70 प्रतिशत किसानों ने घरेलु सोयाबीन बीज की बुआई की है। पालकमंत्री की संकल्पना से जिला प्रशासन तथा कृषि विभाग द्वारा बीजों महोत्सव का आयेाजन किया गया था। जिससे किसानों ने बडे पैमाने पर इस महोत्सव से बीज की खरीददारी की थी। लेकिन कुछ किसानों ने निजी कंपनी के सोयाबीन बीज लेकर खेतों में बुआई की है। बारिश के पश्चात जिले में कुछ किसानों के खेतों में बुआई किए गए सोयाबीन की बीजों से फसल का अंकुरण नहीं हुआ है। ऐसी 19 शिकायत कृषि विभाग को प्राप्त होने की जानकारी है। शिकायतों के आधार पर कृषि विभाग ने जांच आरंभ कर दी है। आगामी दिनों में इन बीज कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है।
 

Created On :   18 July 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story