कृषि पर्यवेक्षक 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Agriculture supervisor arrested red handed taking bribe of 8 thousand rupees
कृषि पर्यवेक्षक 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गोंदिया कृषि पर्यवेक्षक 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) की टीम ने 11 मई को तिरोड़ा तहसील के मुंडीकोटा के मंडल कृषि अधिकारी कार्यालय के कृषि पर्यवेक्षक को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रेमानंद पांडुरंग खंडाईत बताया गया है। वह मुंडीकोटा के मंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में कृषि पर्यवेक्षक पद पर कार्यरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता किसान की पैतृक डेढ़ एकड़ की जमीन तिरोड़ा तहसील के येडमाकोट गांव में है। यह खेती शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर है और कृषि संबंधी सारे कार्य शिकायतकर्ता ही देखता है। राज्य शासन के कृषि विभाग की एकात्मिक फलोत्पादन विकास अभियान वर्ष 2021-22 योजना के अंतर्गत शिकायतकर्ता ने अपने पिता के नाम से याेजना का लाभ उठाने के लिए आपले सरकार महाडीबीटी पोर्टल पर 10 फरवरी 2022 को ऑनलाइन आवेदन ट्रैक्टर खरीदने के लिए किया था। उसके बाद तहसील कृषि अधिकारी तिरोड़ा सेे इस योजना के लिए चयन होने का पत्र मिला। इससे शिकायतकर्ता ने ट्रैक्टर खरीदकर उसका बिल एवं रसीद संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया। जिसके बाद 4 मई 2022 को कृषि पर्यवेक्षक खंडाईत ने बिल व रसीद की जांच कर व्यवसायी परीक्षण रिपोर्ट में कुछ त्रुटियां निकाली तथा उन त्रुटियों का उल्लेख न करते हुए प्रस्ताव शासन के पास अनुदान मंजूरी के लिए भेजने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत गोंदिया एसीबी कार्यालय मंे दर्ज कराई गई। जांच पड़ताल के बाद 11 मई को एसीबी की टीम ने तिरोड़ा बस स्टैंड के सामने जाल बिछाकर खंडाईत को पंचों के समक्ष रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई एसीबी विभाग नागपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते, पुलिस उपअधीक्षक पुरूषोत्तम अहेर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे, हवलदार मिलकीराम पटले, संजय बोहरे, पुलिसकर्मी राजेंद्र बिसेन, मंगेश कहालकर, अशोक कापसे, संतोष बोपचे, दीपक बाटबर्रे आदि ने की।  

Created On :   13 May 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story