नए साल में मैंटेनेंस कमांड मुख्यालय को मिलेगा नया प्रमुख, एयर मार्शल आरकेएस शेरा होंगे सेवानिवृत्त

Air Marshal RKS Shera will be retiring, command headquarters will get new chief
नए साल में मैंटेनेंस कमांड मुख्यालय को मिलेगा नया प्रमुख, एयर मार्शल आरकेएस शेरा होंगे सेवानिवृत्त
नए साल में मैंटेनेंस कमांड मुख्यालय को मिलेगा नया प्रमुख, एयर मार्शल आरकेएस शेरा होंगे सेवानिवृत्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय वायुसेना के मैंटेनेंस कमांड मुख्यालय नागपुर को नए साल में नया प्रमुख मिलने वाला है, हालांकि अब तक नए प्रमुख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोमवार या मंगलवार को नए प्रमुख की घोषणा का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं वर्तमान प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस शेरा (एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी) इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 1 फरवरी 2019 को मैंटेनेंस कमांड मुख्यालय के प्रमुख का दायित्व संभालने वाले एयर मार्शल शेरा भारतीय वायुसेना की एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा में 5 जनवरी 1981 से कमीशन पर है। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। 1986 में रूस में मिग- 29 विमान में प्रशिक्षण लिया था।

नेशनल डिफेंस कॉलेज भूतपूर्व छात्र होने के साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एडं टेलीकम्यूनिकेशन में पढ़े है। आप कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया और एरोनोटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के सदस्य है। इसके पूर्व वह कई सारे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। साथ ही ओ से लेकर डी स्तर तक के विमानों के रखरखाव का अच्छा अनुभव है। विशिष्ट सेवा के लिए वर्ष 2014 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 1993 में विशिष्ट सेवा पदक से सममनित किया गया।

Created On :   27 Dec 2019 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story