- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आजाक जिला संयोजक 27 हजार की रिश्वत...
आजाक जिला संयोजक 27 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा 25 नवम्बर को आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक साबित खान को 27 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जिला संयोजक द्वारा पन्ना शहर के ही इंद्रपुरी कालोनी स्थित कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका श्रीमती कृष्णा सोनी से छात्रावास में 1 लाख 80 हजार रूपये की लागत से स्वीकृत साईकिल स्टैण्ड के निर्माण कार्य में रिश्वत बतौर 15 प्रतिशत कमीशन के नाम पर यह राशि ली जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती कृष्णा सोनी अधीक्षिका कन्या पोस्टमैट्रिक छात्रावास इंद्रपुरी कालोनी द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर के नाम शिकायत की गयी थी । शिकायत में कहा गया था कि छात्रावास में साईकिल स्टैण्ड का निर्माण कार्य करीब 6 माह पूर्व स्वीकृत हुआ था जिसकी कुल स्वीकृत राशि 1 लाख 80 हजार रूपये पर 15 प्रतिशत की राशि रिश्वत के रूप में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा मांगी जा रही है और राशि नही देने पर उनके द्वारा परेशान किया जा रहा है । लोकायुक्त पुलिस द्वारा अधीक्षिका की शिकायत का सत्यापन पन्ना में छात्रावास अधीक्षिका और जिला संयोजक के बीच हुई बात-चीत की वॉइस रिकार्डिंग के जरिये किया गया। आज रिश्वत के रूप में 27 हजार रूपये की राशि जैसे ही प्रदान की गयी लोकायुक्त पुलिस की मौजूद टीम द्वारा छापामार शैली में धावा बोला गया । अचानक लोकायुक्त पुलिस पहुंचने पर आरोपी जिला संयोजक द्वारा बाहर निकलने का प्रयास किया गया ।
Created On :   25 Nov 2019 7:31 PM IST