अजित पवार ने पूछा - तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं करती सरकार

Ajit Pawar asked - then why doesnt the government register a case against me
अजित पवार ने पूछा - तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं करती सरकार
फडणवीस के बयान पर टिप्पणी  अजित पवार ने पूछा - तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं करती सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वरिष्ठ राकांपा नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार को चुनौती दी है कि यदि मैंने छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कुछ गलत कहा है तो मेरे खिलाफ का मामला दर्ज करे।  नागपुर में शीतकालिन सत्र के दौरान अजित ने विधानसभा में छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर कहा था कि वे धर्मरक्षक नहीं बल्कि स्वराज रक्षक थे। इसको लेकर सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ता अजित पवार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। अजित के बयान की आलोचना करते हुए उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि यह कहना कि संभाजी महाराज 'धर्मवीर' नहीं थे, उनके विचारों से "द्रोह" और उनके साथ अन्याय करने के समान है। फडणवीस के बयान के बारे में पूछे जाने पर, पूर्व उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि भाजपा नेता जो कुछ भी कहना चाहते हैं, कह सकते हैं। पवार ने कहा कि वे सत्ता में हैं। यदि आपको कोई ‘द्रोह’ लगता है, तो मामला दर्ज करें। देखें, कि क्या यह कानूनी मामला बनता है। हमारे शरीर में अंतिम सांस तक छत्रपति (शिवाजी महाराज और उनके वंशजों) के विचारों से द्रोह करना संभव नहीं है। हमारी दस पीढ़ियां भी उनके विचारों से द्रोह नहीं करेंगी।

अजित ने सवाल किया कि क्या मैंने कोई अपराध किया है जो वे माफी की मांग कर रहे हैं?पवार ने कहा कि शिवाजी महाराज के बारे में राज्यपाल (भगत सिंह कोश्यारी), मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल (भाजपा) के विधायकों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। इस बीच, पवार के बारामती छात्रावास पहुंचने पर राकांपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उनमें से कई ने अपनी मोटरसाइकिलों पर संभाजी महाराज को "स्वराज्य-रक्षक' के रूप में संदर्भित करने वाले स्टिकर लगा रखे थे। 

Created On :   6 Jan 2023 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story