अजित पवार कोरोना पॉजिटिव नहीं-दिखे थे लक्षण, अमित ठाकरे को मिली छुट्टी

Ajit Pawar not Corona positive - shown symptoms only, Amit Thackeray was discharged
अजित पवार कोरोना पॉजिटिव नहीं-दिखे थे लक्षण, अमित ठाकरे को मिली छुट्टी
अजित पवार कोरोना पॉजिटिव नहीं-दिखे थे लक्षण, अमित ठाकरे को मिली छुट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एहतियात की तौर पर वह घर में कोरेंटाईन रहेंगे।पवारकेएकनजदीकीसूत्रनेकहाकिहालहीमेंअजित ने पुणे और सोलापुर जिलों के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था जिसके बाद उन्हें हल्का बुखार महसूस हो रहा था। सूत्रोंनेबतायाकिएहतियातकेतौरपरपवार, मुंबई स्थित अपने आवास पर कोरेंटाईन हैं और वह अगले कुछ दिनों तक राज्य मंत्रिमंडल समेत अन्य आधिकारिक बैठकों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे। पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के दर्जनभर से अधिक मंत्रियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अमित ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुखार की शिकायत के बाद उन्हें 19 अक्टूबर को महानगर के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमित की कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मलेरिया समेत अन्य जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें एहतियातनअस्पताल में रुकने की सलाह दी थी। अब उनकी तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 
 

Created On :   22 Oct 2020 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story