- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ajit Pawar targets BJP and Shiv Sena
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार ने एक साथ साधा भाजपा और शिवसेना पर निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा और शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों को पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद सरकार नहीं बन पा रही है। भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद चल रहा है। प्रदेश में बेमौसम बारिश के कारण लगभग डेढ़ करोड़ एकड़ क्षेत्र की फसलों का नुकसान हुआ है। राज्य की स्थिति विकट हो गई है। लेकिन दोनों दलों को किसानों से कुछ लेना देना नहीं है। मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महागठबंधन के नेताओं ने राजभवन में मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार कब बन रही है यह किसी को पता नहीं है, इसलिए हमने किसानों की मदद के लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है। अजित ने कहा कि राज्य की कार्यवाहक सरकार ने किसानों की मदद के लिए 10 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। लेकिन यह मदद राशि बहुत कम है। किसानों को नुकसान भरपाई के लिए कम से कम 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि मिलनी चाहिए। अजित ने कहा कि किसानों का फसल कर्ज माफ कर देना चाहिए। कृषि पंपों का बिल भी माफ करना चाहिए।
वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहब थोरात ने कहा कि प्रदेश की कार्यवाहक सरकार को महाराष्ट्र की परवाह नहीं है। थोरात ने कहा कि सरकार छूठे आश्वासनों के शिवाय कुछ काम नहीं कर रही है। थोरात ने कहा कि बेमौसम बारिश से फसलों के लिए हुए नुकसान के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए और फलबाग के लिए प्रति हेक्टेयर 1 लाख रुपए की मदद दी जानी चाहिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत ने कहा- महाराष्ट्र से माफी मांगे अजित पवार, बागियों को भाजपा ने किया निष्कासित
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार का दावा, पृथक विदर्भ राज्य बनाने वाले थे मुख्यमंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: बारामती में अजित पवार का मुकाबला करेंगे बीजेपी का दामन थामने वाले गोपीचंद्र
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा मंजूर, विधायक कालानी ने छोड़ी पार्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री व मंत्री के नाम का रोचक विश्लेषण,राकांपा नेता का कथन घूम रहा सोशल मीडिया पर