अजित पवार - नए राज्यपाल की भूमिका सकारात्मक

By - Bhaskar Hindi |26 Feb 2023 10:23 PM IST
बयान अजित पवार - नए राज्यपाल की भूमिका सकारात्मक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि नए राज्यपाल रमेश बैस की भूमिका सकारात्मक है। हम लोग राज्यपाल से हुई मुलाकात को लेकर संतुष्ट हैं। रविवार को विपक्ष के गठबंधन महाविकास आघाड़ी के प्रतिनिधिनमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि हमने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की है। क्योंकि हम लोग उनके शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। हमारी राज्यपाल से सकारात्मक चर्चा हुई है। इस दौरान अजित ने कहा कि मेरे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे।
Created On :   26 Feb 2023 10:23 PM IST
Next Story