मल्टीलेबल इंटर मॉडल स्टेशन बनेगा अजनी स्टेशन, नागपुर और पुणे स्टेशन होंगे खास

Ajni station of Nagpur and Pune station will built model station
मल्टीलेबल इंटर मॉडल स्टेशन बनेगा अजनी स्टेशन, नागपुर और पुणे स्टेशन होंगे खास
मल्टीलेबल इंटर मॉडल स्टेशन बनेगा अजनी स्टेशन, नागपुर और पुणे स्टेशन होंगे खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आनेवाले दिनों में नागपुर के अजनी का चेहरा-मोहरा बदलने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यहां इंटर मॉडल स्टेशन (आईएमएस) स्थापित करने की व्यवहार्यता का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और इसके लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार देश के पंधरा शहरों में आईएमएस स्थापित किए जा रहे है। जिसमें से नागपुर और वाराणसी को पायलट परियोजनाओं के रुप में चुना गया है। इंटर मॉडल स्टेशन्स टर्मिनल परिवहन का ऐसा मोड होगा जहां से यात्रियों को दूसरे गंतव्य पर जाने के लिए एक ही स्थान पर आवागमन के विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे। जैसे रोड ट्रांसपोर्ट में बस, सिटी बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा और अन्य निजी वाहन और रेल से अन्य शहरों और मेट्रो से शहर के अंदर विभिन्न स्थानों तक आवागमन की सुविधा होगी। साथ ही इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट भी विकसित किया जायेगा।

पायलट परियोजना के रुप में अजनी रेलवे स्टेशन का चयन
आईएसएस के विकास के लिए पायलट परियोजना के रुप में नागपुर में अजनी के रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। अजनी में रेलवे की 75 एकड़ भूमि पर अंतरमॉडल स्टेशन बनेगा। इसमें रेलवे स्टेशन , इंटर स्टेट बस टर्मिनल और मेट्रो टर्मिनल शामिल होगा। रेलवे के 7 प्लेटफार्म और बस बे की 200 संख्या होगी। एनएचआई ने अनुमान लगाया है कि यहां दैनिक औसत आवागमन क्षमता (2050 तक आवश्यकता) 3 लाख होगी।

सर्वसुविधा युक्त होंगे स्टेशन
एनएचआई के अनुसार अंतरमॉडल स्टेशन नई जोड़ने वाली सड़कों, पुलों और फ्लाईओवरों के जरिए सड़क नेटवर्क विकास के साथ-साथ एकीकृत रुप में बनाए जाएंगे। यह स्टेशन अगले 30 वर्षों के लिए यात्रियों की संख्या भार सहन करेंगे और इसमें फुटओवर ब्रिज, सब वे, साझा प्रतिक्षालय, शौचालय और विश्राम गृह, उपयोगी सामान भंडार, कॉनकोर्स तथा स्केलेटर, र्पयाप्त सर्कुलेशन स्थान तथा वाणिज्यीक प्रतिष्ठान होंगे। आईएसएस का संचालन प्रारंभ होने के बाद वाणिज्यीक विकास आधिकार पीपीपी मोड पर बोली के जरिए दिए जायेंगे। वाणिज्यीक विकास से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल निर्माण लागत को पुन: प्राप्त करने में किया जाएगा।

सृजन कार्यक्रम में नागपुर और पुणे रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड आईआरएसडीसी) देश भर के लगभग 635 प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना बनाई है। रेल मंत्रालय सभी हितधारकों तथा रेल यात्रियों, शहरी नियोजकों, वास्तुकारों और अभियंताओं के साथ सलाह-मशविरा कर इन प्रमुख स्टेशनों का कायाकल्प करने वाला है। इसके लिए उनके अभिनव विचारों को आंमत्रित करने हेतु एक प्रतियोगिता सृजन यानी संयुक्त कदम के जरिए स्टेशन कायाकल्प पहल का शुभारंभ माईगव पोर्टल पर शुरु किया है। इस प्रतियोगिता के लिए 26 मार्च 2018 तक प्रविष्टियां मंगाई जायेगी। विजेताओं को प्रमाणपत्र तथा उनके सुयोग्य विचारों को संबंधित डिजाइनों में अंतर्निहित किया जाएगा। की इसके तहत नागपुर रेलवे स्टेशन के लिए अंतरर्राष्ट्रीय स्तर का मास्टर प्लान तथा एकीकृत स्टेशन प्रबंधन के निर्माण के लिए पुणे रेलवे स्टेशन को चुना गया है। इसके अलावा आईआरएसडीसी ने लोगो और टैलाइन के लिए माईगव पोर्टल के जरिए प्रतियोगिता शुरु की है। लोगो प्रतियोगिता के विजेता को 75 हजार रुपये नकद पुरस्कार और टैगलाइन के विजेता को भी 75 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

नागपुर रेलवे स्टेशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन
स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए मास्टर प्लान विकसित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता का पहला दौर पूरा हो चुका है। इसमें नागपुर रेलवे स्टेशन शामिल है। दूसरा चरण 31 मार्च 2018 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इन स्टेशनों के लिए इंजीनियरिंग खरीद अनुबंध (ईपीसी) निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। इसके अलावा एकीकृत स्टेशन प्रबंधन हेतु पांच स्टेशनों को चुना गया है, जिसमें पुणे रेलवे स्टेशन का भी शामिल है। इसके लिए निजी पक्षों के जरिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

Created On :   26 Feb 2018 9:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story