श्री जुगल किशोर मंदिर में बारिश के लिए अखंड रामधुन जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर में अल्प वर्षा के चलते जुलाई के माह में भी नदीं, तालाब सूने हैं। जिससे किसान और आम नागरिक परेशान हैं। एक ओर जहां शहरी नागरिक बूंद-बूंद पेयजल को मोहताज हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के किसान जुताई बुवाई के लिए परेशान हैं। आसपास के जिलों एवं शहरों में लगातार हो रही बारिश के बाद भी पन्ना में बारिश नहीं होने से यहां के लोगों की चिंता गहराने लगी है। नगर के समाजसेवी राम औतार बबलू पाठक ने श्री जुगल किशोर मंदिर में अखंड रामधुन धार्मिक अनुष्ठान शुरू करवाया है। बताया गया है कि जब तक बारिश नहीं होगी तब तक अखंड रामधुन जारी रहेगी। प्रत्येक दिन अलग-अलग ग्रामों की मंडलियां बारिश के लिए करवाए जा रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में अपना योगदान देंगी। कार्यक्रम में ऋषि महाराज, भगवान दास सेन आदि सदस्यों के द्वारा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली जा रही है।
Created On :   12 July 2022 5:03 PM IST