- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अलादीन के कलाकारों को जमकर भायी...
अलादीन के कलाकारों को जमकर भायी संतरा नगरी, खूब मिला प्यार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेशक नागपुर मेरे पसंदीदा शहरों में एक है, क्योंकि इस शहर ने अब तक मुझे और मेरे शो को बहुत प्यार दिया है। इस जादुई फंतासी शो में अब तक जादुई सफर को दिखाया और यह सब फैन्स की वजह से संभव हो पाया है। यह कहानी आगे दर्शकों को एक रोचक सफर पर लेकर जायेगी, क्योंकि अलादीन अपना बदला लेने से कुछ ही कदम पीछे रह गया है, जिसका इतने समय से इंतजार हो रहा था और वह जफर के सच का भी पर्दाफाश करने वाला है, वह भी सबसे ज्यादा ड्रैमेटिक तरीके से। यह बात अलादीन उर्फ अली की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम ने होटल रेडीसन ब्लू में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं। सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अली और जफर शहर पहुंचे। उन्होने आगे कहा कि जादुई फंतासी शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ अपनी दिलचस्प कहानी और एक्शन से भरपूर ड्रामा के साथ अपने फैन्स को रोमांचित कर रहा है। जफर की भूमिका निभा रहे आमिर दल्वी ने कहा कि नागपुर आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस शहर के लोग बहुत अच्छे और खुशमिजाज हैं। सिड और मुझे ज्यादा से ज्यादा फैन्स से मिलने का इंतजार है। यहां की ऑरेंज बर्फी और बाकी कलाकारों के लिये भी उसे लेने का बेसब्री से इंतजार है, जिन्हें इस बात को लेकर जलन हो रही होगी कि वे यहां नहीं आ पाये। हमारे दर्शकों ने अब तक हमारा साथ दिया है और हम वादा करते हैं कि हम अपने शो के आगामी ट्विस्ट के साथ उन्हें टेलीविजन परदे से बांधे रखेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह जफर अपनी शैतानी चाल को छुपाता है।
अब होगा कहानी में ट्विस्ट
‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ शो में सिद्धार्थ निगम, अवनीत कौर और आमिर दल्वी जैसे टेलीविजन के कलाकार है। यह शो धीरे-धीरे ट्विस्ट ‘इंसाफ की रात’ की तरफ बढ़ रहा है, जहां अलादीन बगदाद के राजा को मारने की जफर की साजिश और अपनी बेगुनाही साबित करने वाला है। आखिरकार अलादीन अपने अन्याय का बदला जफर से लेगा, जिसकी वजह से अलादीन की जिंदगी बर्बाद हो गयी और उसका प्यार यास्मीन उसकी जिंदगी से दूर हो गयी। ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ में आगे आने वाला सबसे बड़ा खुलासा निश्चित तौर पर दर्शकों को झकझोर कर रख देगा।
Created On :   25 Sept 2019 7:00 PM IST