चोरी छिपे तस्वीर निकालने वाले फोटोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए आलिया भट्ट

Alia Bhatt lodges complaint against photographer for surreptitiously taking pictures
चोरी छिपे तस्वीर निकालने वाले फोटोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए आलिया भट्ट
मुंबई पुलिस की अपील चोरी छिपे तस्वीर निकालने वाले फोटोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए आलिया भट्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से कहा है कि वे चोरी छिपे तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। दरअसल एक फोटोग्राफर ने अपने घर में बैठी आलिया की सामने की छत से जूम लेंस का इस्तेमाल करते हुए तस्वीर ली थी। एक वेब पोर्टल पर यह तस्वीर प्रकाशित भी कर दी गई। आलिया इस तरह से चोरी छिपे तस्वीर खींचे जाने से नाराज हो गईं और उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत की।
 

इसके बाद पुलिस ने अभिनेत्री से आग्रह किया है कि वे फोटोग्राफर के खिलाफ लिखित शिकायत दें जिससे इसकी जांच की जा सके। हालांकि अभिनेत्री ने पुलिस से कहा कि इस मामले में उनकी पीआर टीम संबंधित पोर्टल के संपर्क में है। इससे पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ये क्या मजाक है, मैं दोपहर में अपने लिविंग रुम में बैठी हुई थी। तभी मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने देखा तो सामने की इमारत की छत पर दो लोग कैमरा लिए हुए मेरी तस्वीर खींच रहे हैं। किस दुनिया में यह सामान्य बात है और इसकी इजाजत है। यह किसी की निजता का घोर उल्लंघन है। एक सीमा रेखा है जिसका उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। आज सारी रेखाएं पार कर दी गईं हैं। आलिया भट्ट के इस पोस्ट के बाद जाह्नवी कपूर, अनुष्का शर्मा, सुस्मिता सेन, अर्जुन कपूर, करन जौहर जैसे कई सेलेब्रिटी उनके समर्थन में आए और इस तरह निजता के उल्लंघन को गलत बताया। 

 

Created On :   22 Feb 2023 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story