बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सभी मंजूरी प्रदान, बाजार समितियों के चुनाव में किसानों को मतदान का मिला अधिकार

All approvals given for bullet train project
बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सभी मंजूरी प्रदान, बाजार समितियों के चुनाव में किसानों को मतदान का मिला अधिकार
मंत्रिमंडल की बैठक बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सभी मंजूरी प्रदान, बाजार समितियों के चुनाव में किसानों को मतदान का मिला अधिकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को गति देने के लिए सभी आवश्यक मंजूरी प्रदान कर दी है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने परियोजना को गति देने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखी थी। मगर पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में परियोजना को गति नहीं मिल सकी थी। 
14 जुलाई 2022 

बाजार समितियों के चुनाव में किसानों को मतदान का मिला अधिकार

प्रदेश के बाजार समितियों के चुनाव में किसानों को अब सीधे मतदान का अधिकार मिल सकेगा। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) मंडियों के चुनाव में किसानों को मतदान का अधिकार देने के फैसले को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश की बाजार समितियों के कार्यक्षेत्र के किसानों को बाजार समितियों के चुनाव में मतदान का अधिकार प्राप्त होगा। इसके लिए महाराष्ट्र कृषि उपज विपणन (विकास व विनियमन) अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। 18 साल से अधिक आयु वाले जिन किसानों के पास दस आर (गुंठा) से अधिक खेती की जमीन है और पांच साल में कम से कम तीन बार बाजार समिति में अपने कृषि उपज को बेचा है ऐसे किसान बाजार समितियों के चुनाव में मतदान कर पाएंगे। सरकार के इस फैसले से बाजार समितियों के विभिन्न कार्यकारी सेवा सहकारी संस्था और बहुउद्देशीय सहकारी संस्था और ग्रामपंचायत मतदाता संघ यह तीनों चुनाव क्षेत्र खत्म हो जाएंगे। फिलहाल ग्रामपंचायत मतदाता संघ के जरिए कई जगहों पर बिना खेती वाले ग्राम पंचायत सदस्य मतदान करते हैं। जो किसानों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। सरकार के नए फैसले से किसानों को मतदान का अधिकार प्राप्त होने से बाजार समितियों में किसानों के प्रतिनिधि चुने जा सकेंगे। 
 

Created On :   14 July 2022 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story