- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धार्मिक नगरी पन्ना के सभी मंदिर...
धार्मिक नगरी पन्ना के सभी मंदिर श्रृद्धालुओं का प्रवेश निषेध
डिजिटल डेस्क पन्ना। मंदिरो की नगरी पन्ना के सभी धार्मिक स्थलों मे प्रतिदिन उपस्थित होने वाले श्रृद्धालुओ की बडी संख्या को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नगर के सभी धार्मिक स्थलों को 31 मार्च की अवधि तक के लिये प्रतिबंधित किये जाने का निर्णय आज प्रशासन द्वारा लेते हुये इस संबंध मे आदेश जारी किये गये है। समस्त धार्मिक स्थलो मे भगवान की सेवापूजा यथावत रहेगी, परंतु सार्वजनिक प्रसाद वितरण नही होगा। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना शेर सिंह मीणा द्वारा यह आदेश आज 18 मार्च को मध्यप्रदेश शासन एवं लोकस्वास्थ्य कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर जारी किये गये है। उल्लेखनीय है कि मंदिरो की नगरी पन्ना मे श्री जुगल किशोर जी मंदिर, श्री प्राणनाथ जी मंदिर सहित श्री बल्देव जी मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर, श्री जगदीश स्वामी मंदिर, उन प्रमुख मंदिरो मे शामिल है जहंा पर दर्शन करने के लिये प्रदेश एवं देश के साथ ही दुनिया के कुछ देशो से भी श्रृद्धालु पहुंचते है। प्रतिदिन मंदिरो मे भगवान के दर्शन के लिये भारी भीड़ उमड़ती है। कोरोना कोविड वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिये भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन द्वारा सुरक्षा से संबंधित जारी किये गये एडवाईजरी को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। पन्ना शहर के धार्मिक स्थलों को भीड़ से प्रतिबंधित करने से पहले जिला क लेक्टर के निर्देश पर आज पन्ना कोतवाली मे तहसीलदार पन्ना सुश्री दीपा चतुर्वेदी द्वारा शहर के मंदिरो के पुजारियों एवं मुसद्दी से इस संबंध मे बातचीत की गई एवं मंदिरो मे श्रृद्धालुओ की भीड़ एकत्रित न हो सके, इस संबंध मे चर्चा की गई। तथा पुजारियों एवं मुसद्दीयों को कोराना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी दी गई। कोराना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर धार्मिक स्थलो तथा अन्य स्थलों पर भीड़ को कम किया जा सकें, इस संबंध मे जिला कलेक्टर द्वारा समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुये सहयोग करने की अपील की जा रही है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से उन्होने अपील की कि इस महामारी से बचाव के लिये एक वातावरण तैयार करें और यह अधिक से अधिक अपने विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करें कि लोग ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थानो मे जाने से परहेज करें साथ ही रेल, बस आदि से यात्रा करने से बचें।
Created On :   19 March 2020 2:46 PM IST