लाइट गुल होने पर मतों में हेरफेर के आरोप

Allegations of manipulation of votes due to light failure
लाइट गुल होने पर मतों में हेरफेर के आरोप
पन्ना लाइट गुल होने पर मतों में हेरफेर के आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में मतदान एवं मतगणना में अनियमितता एवं धांधली की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। आज फिर ग्राम पंचायत कटहरी बिलहटा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट पन्ना पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से पुनर्मतगणना की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र क्रमांक 3, 4 के अशिक्षित आदिवासी मतदाताओं का फायदा उठाते हुए मतदान कर्मियों व पीठासीन अधिकारी द्वारा सरपंच पद की अभ्यर्थी हल्की बहू के पक्ष में प्रभावित होकर मतदाताओं को प्रभावित किया गया तथा अन्य अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं को मतदान केंद्र से बाहर रखा गया। मतगणना के दौरान भी अन्य अभ्यर्थियों तथा उनके अभिकर्ताओं को मतदान केंद्र के दरवाजे बंदकर बाहर करने के आरोप लगाए गये है। दोनों मतदान केंद्रों में 57 एवं 40 मतपत्र अवैध घोषित कर हल्की बाई के पक्ष में अधिक मत प्राप्त होना दिखा दिया है  जिससे अन्य अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन हुआ है एवं संपूर्ण मतदान प्रक्रिया अवैध तरीके से संपन्न की गई। जिससे उक्त मतदान केंद्र क्रमांक 3, 4 की पुन: मतगणना करवाने की मांग उठाई गई है।  
 

Created On :   1 July 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story