- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- परिवार की बदनामी कर रहे भाजपा...
परिवार की बदनामी कर रहे भाजपा पदाधिकारी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। मुलचेरा तहसील के मथुरानगर में एक 7 वर्षीय बालिका को 15 वर्षीय नाबालिग युवक ने बहला फुसलाकर जंगल ले जाकर उसका विनयभंग करने के साथ ही अत्याचार करने का प्रयास किया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने मुलचेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने धारा 354 और पोस्को कानून के तहत अपराध दर्ज किया है। लेकिन इस मामले को उठाते हुए मुलचेरा के भाजपा पदाधिकारी पीड़ित परिवार की बदनामी करने का प्रयास कर रहे हंै। जिससे आरोपी नाबालिग युवक और बदनामी करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, ऐसी मांग बुधवार के आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने की है। संवाददाता सम्मेलन में अमर साना, सुनिती साना, राधेक्रिष्ण दास और शिवसेना के गौरव बाला आदि उपस्थित थे। इस समय पीड़ित परिवार ने बताया कि, 1 नवंबर को दोपहर पीड़ित 7 वर्षिय बालिका अपने घर समीपस्थ खेल रही थी। इसी बीच 15 वर्षीय आरोपी युवक वहां पहुंचा और बालिका को लालच दिखाते हुए जंगल ले गया। वहां पर बालिका का विनयभंग करने के साथ अत्याचार करने का प्रयास किया। कुछ देर बाद बालिका रोते हुए घर पहुंची और अपनी माता को आपबीती बताई। लेकिन इस समय बालिका के पिता किसी काम के सिलसिले में चंद्रपुर गये थे। घटना के दूसरे दिन पीड़ित परिवार के गुस्साए सदस्यों ने घिनौनी हरकत करनेवाले नाबालिग युवक क पिटाई की और 3 नवंबर को इस मामले की शिकायत मुलचेरा पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 354 व पोस्को कानून के तहत अपराध दर्ज किया। इधर युवक आरोपी गड़चिरोली के अस्पताल में भर्ती हुआ और मंगलवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लेकिन दुसरी ओर पिटाई हुए युवक के परिजन और मुलचेरा के भाजपा पदाधिकारी इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार की समाज में बदनामी कर रहे हैं। आरोपी नाबालिग युवक समेत सपन ढाली, हरिनगर विद्यालय के प्राचार्य एस. ए. सरदार, महेंद्र मंडल, जर्नाधन दास, मालती मुजुमदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Created On :   11 Nov 2021 5:35 PM IST