ओबीसी का कथित अपमान, भाजपा ने पुतला जलाकर किया आंदोलन
डिजिटल डेस्क, अकोला। भारतरत्न बाबासाहब आंबेडकर के संविधान को न मानने वाली कांग्रेस जो संविधान निर्माता बाबासाहब आंबेडकर के सम्मान को नहीं मानती वह कांग्रेस अदालत का सम्मान कैसे करेगी? स्वयं को राजा कहलवाने तथा जो मन में आए उस तरह की टीका टिप्पणी करने, मोदी के खिलाफ अनरर्गल वार्तालाप करने के कारण जिला न्यायालय के फसले के खिलाफ अपील करने का नाटक करने के कांग्रेसियों के विरोध में भाजपा की ओर से आंदोलन कर पुतले का दहन किया गया। आंदोलन में तेजराव थोरात, विजय मालोकर, राम प्रकाश मिश्रा, वसंत बाछुका, माधव मानकर, रमेश अाप्पा खोबरे, माधुरी बडोने, संजय गोटफोडे, संजय जीरापुरे, संजय गोदा, पवन महल्ले, जयंत मसने, गिरीश जोशी, किशोर मालोकर, कृष्णा शर्मा, देवशीष कक्कड़, नीलेश निनोरे, संतोष पांडे, अमोल गोगे, संजय बडोने, विलास शेलके, राहुल देशमुख, सागर शेगोकर, सतीश ढगे, तुषार भिरड़, हरीश अलीमचंदानी, वैकुंठ ढोरे, सिद्धार्थ उपरवत, प्रशांत अवचार, हरीश काले, राजेश चौधरी समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।
इस तरह हुआ आंदोलन
अकोला में खुले नाट्यगृह के सामने प्रदेश महासचिव एवं विधायक रणधीर सावरकर, विधायक गोवर्धन शर्मा, वसंत खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, अर्चना मसने की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी अकोला महानगर की ओर से राहुल गांधी द्वारा ओबीसी समुदाय का अपमान करने के विरोध में आंदोलन किया गया। कांग्रेस द्वारा ओबीसी और तेली समुदाय के अपमान का निषेध किया गया। इस मौके पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया।
Created On :   26 March 2023 2:47 PM IST