अगस्त के वेतन के साथ कर्मचारियों को मिलेगी बकाया महंगाई भत्ते की रकम 

Along with the salary of August, employees will get the amount of dearness allowance outstanding
अगस्त के वेतन के साथ कर्मचारियों को मिलेगी बकाया महंगाई भत्ते की रकम 
शासनादेश अगस्त के वेतन के साथ कर्मचारियों को मिलेगी बकाया महंगाई भत्ते की रकम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। त्योहारी सीजन में प्रदेश सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खजाने को खोल दिया है। राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़े हुए दर के अनुसार बकाया महंगाई भत्ते का लाभ अगस्त महीने के वेतन के साथ नकदी स्वरूप में दिया जाएगा। बुधवार को राज्य के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सरकार ने 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते की दर 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया है। 1 जनवरी 2022 से 31 जुलाई 2022 तक की अवधि का बकाया महंगाई भत्ता नकद रूप में अगस्त महीने के वेतन के साथ उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बीच सरकार ने राज्य शासकीय पेंशनभोगियों का जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता दर 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया है। पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता दर बढ़ाने के बारे में भी वित्त विभाग ने शासनादेश जारी किया है। इसके तहत पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2022 से बढ़ाए गए महंगाई भत्ता अगस्त महीने के पेंशन के साथ नकदी रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते दर में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। 
 

Created On :   17 Aug 2022 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story