चंदू की मदद के लिए आगे आए पूर्व छात्र

Alumni came forward to help Chandu
चंदू की मदद के लिए आगे आए पूर्व छात्र
गोंदिया चंदू की मदद के लिए आगे आए पूर्व छात्र

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. झाड़े कुणबी समाज द्वारा शुक्रवार को घोषित कक्षा 10वीं सीबीएसई के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परंपरा को विद्यार्थियों ने कायम रखा है। झाड़े कुणबी समाज द्वारा छात्रा प्राची खेमराज मुनेश्वर एवं तृप्ति मुनेश्वर ने उत्कृष्ट अंक के साथ सफलता प्राप्त करने पर सत्कार किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। साथ ही नुपुर जागेश्वर भेंडारकर, हर्ष राधेश्याम बोहरे को भी समाज की ओर से शुभकानाएं दी गई। झाड़े कुणबी समाज के अध्यक्ष चंद्रकुमार चुटे, सचिव नीलेश चुटे, गज्जु डोये, कुंदा दोनोडे, सुरेश बहेकार, अविनाश शेंडे, राजेंद्र पाथोडे, कनक दोनोडे, विकास खोटेले, महेंद्र हेमने, हरिभाऊ मटाले, चर्तुघन बहेकार ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही झाड़े कुणबी समाज संस्था द्वारा बच्चों को पढ़ाई में लगने वाली सहायता करने का भी  कदम बढ़ाया है। समाज के जरूरतमंद बच्चों को समाज की ओर से नि:शुल्क शिक्षा सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है।

Created On :   26 July 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story