प्रकाश आंबेडकर की पवार को चुनौती - हिम्मत है तो गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ें, मैं तो फीनिक्स हूं

Ambedkars challenge to Pawar - Got courage to fight against Gadkari
प्रकाश आंबेडकर की पवार को चुनौती - हिम्मत है तो गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ें, मैं तो फीनिक्स हूं
प्रकाश आंबेडकर की पवार को चुनौती - हिम्मत है तो गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ें, मैं तो फीनिक्स हूं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर वंचित बहुजन आघाड़ी बनानेवालेे भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर कांग्रेेस और राकांपा से दूरी बनाने लगे हैं। संघ व भाजपा के विरोध में वे जमकर बोल रहे हैं। कांग्रेस राकांपा भी अब उनके निशाने पर है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विशेष साक्षात्कार में उन्होंने बेबाक चर्चा की। उनका कहना है कि इस बार का चुनाव भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के मुद्दे पर होगा। जो भी इस मुद्दे से दूर रहेगा वह सत्ता से दूर हो जाएगा।

Created On :   8 March 2019 3:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story