सर्व शिक्षा अभियान में विद्यार्थियों की गणवेश निधि को मंजूरी

Amravati - Approval of students uniform fund in Sarva Shiksha Abhiyan
सर्व शिक्षा अभियान में विद्यार्थियों की गणवेश निधि को मंजूरी
अमरावती - सर्व शिक्षा अभियान में विद्यार्थियों की गणवेश निधि को मंजूरी सर्व शिक्षा अभियान में विद्यार्थियों की गणवेश निधि को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पहली से लेकर 8वीं कक्षा में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दीपावली से पहले नए गणवेश उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थी को दो गणवेश देने की जानकारी प्राप्त हुई है। राज्य सरकार द्वारा गणवेश निधि को मंजूरी देने के बाद सारा व्यवस्थापन समिति द्वारा गणवेशों का वितरण किया जाएगा। शहर के 10 हजार 330 जबकि ग्रामीण क्षेत्र 64 हजार 887 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। जिले के लिए 4 करोड़ 51 लाख 30 हजार 200 रुपए की निधि मंजूर की गई है। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा पहली से लेकर 8वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को दो-दो गणवेश दिए जाते हैं। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी स्कूलें अधिकतर समय बंद रही हैं। लेकिन अब शैक्षणिक सत्र शुुरू करने के साथ ही विद्यार्थियों को गणवेश देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। जिले में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए तीन माह का समय बीत चुका है। किंतु कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा गणवेश निधि को मंजूरी नहीं दी जा रही थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है। इसके तहत गणवेश वितरण के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही निधि आवंटित करने का रास्ता भी साफ कर दिया गया है। शाला व्यवस्थापन समिति अपने स्तर पर गणवेश का चयन करेगी। 

Created On :   10 Oct 2021 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story