संभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव- मैदान में 23 उम्मीदवार

By - Bhaskar Hindi |16 Jan 2023 8:22 PM IST
अमरावती संभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव- मैदान में 23 उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, अमरावती. संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 जनवरी को चुनाव होने हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन सोमवार 16 जनवरी को 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे अब कुल 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इसमें आघाडी के धीरज लिंगाडे, भाजपा और शिंदे गुट शिवसेना के डा.रणजीत पाटील, अनिल अमलकार, डा.गौरव गवई, अनिल ठवरे, अनंत चौधरी, अरूण सरनाईक, एड.आनंद राठोड, धनराज शेंडे, एड.धनंजय तोटे, नीलेश पवार, उपेंद्र पाटील, शरद झामरे, शाम प्रजापति, डा.प्रवीण चौधरी, प्रवीण बोंदरे, भारती दाभाडे, माधुरी डहारे,संदेश रणवीर, लक्ष्मीकांत तडसे, विकेश गवाले, सुहास ठाकरे, संदीप मेश्राम का समावेश है।
Created On :   16 Jan 2023 8:20 PM IST
Next Story