राज्य में अमरावती शिक्षा बोर्ड तीसरे स्थान पर, छात्रों की तुलना में छात्राएं अव्वल

Amravati Education Board ranked third in the state, girls topped in comparison to students
राज्य में अमरावती शिक्षा बोर्ड तीसरे स्थान पर, छात्रों की तुलना में छात्राएं अव्वल
संभाग राज्य में अमरावती शिक्षा बोर्ड तीसरे स्थान पर, छात्रों की तुलना में छात्राएं अव्वल

डिजिटल डेस्क, अमरावती. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे द्वारा ली गई ग्रीष्मकालीन उच्च माध्यमिक 12वीं की वर्ष 2022 की परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित हुए, जिसमें अमरावती संभाग का परीक्षाफल 96.34 प्रतिशत रहा । जो राज्य में तीसरे स्थान पर है। हमेशा की तरह इस बार भी छात्रों की तुलना में छात्राएं अव्वल रहीं हंै। संभाग के पांच जिलों में बुलढाणा जिला प्रथम आैर अमरावती जिला दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि यवतमाल जिला पांचवें स्थान पर है।

बुधवार 8 जून को घोषित हुए बारहवीं के नतीजे में राज्य में अमरावती तीसरे स्थान पर है। वहीं प्रथम स्थान पर कोकण आैर द्वितीय स्थान पर नागपुर संभाग रहा है। यह जानकारी पत्र-परिषद में शिक्षा बोर्ड के विभागीय सचिव उल्हास नरड ने दी। नरड ने बताया कि संभाग के पांच जिलों में बुलढाणा जिला अव्वल और अमरावती जिला दूसरे स्थान पर रहा है। बुलढाणा जिले का परीक्षाफल 97.31 प्रतिशत आैर अमरावती जिले का 96.41 प्रतिशत नतीजा रहा है। वहीं वाशिम जिला 96.34 प्रतिशत लेकर तीसरे, अकोला जिला 95.84 प्रतिशत लेकर चौथे आैर यवतमाल जिला 95.13 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है। 

अमरावती संभागीय बोर्ड अंतर्गत सत्र 2022 में हुई कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए पांचों जिलों से 1 लाख 51 हजार 262 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 1 लाख 50 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 77 हजार 965 छात्र व 66 हजार 653 छात्राआें का समावेश था। विभाग में कुल 1 लाख 44 हजार 618 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें छात्रों का प्रतिशत 95.52 आैर छात्राआें का प्रतिशत 96.94 रहा है। इस बार भी नतीजों में बेटियां आगे रहीं हैं। 

दो वर्ष बाद हुई परीक्षा

पिछले दो वर्ष कोरोनाकाल के रहने से बारहवीं शिक्षा बोर्ड की परीक्षा नहीं हो पाई थी। शासन निर्णय के मुताबिक मूल्यांकन कार्य पद्धति के अनुसार नतीजे घोषित किए गए थे। लेकिन दो वर्ष बाद इस बार मार्च 2022 में शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं की परीक्षा ऑफलाइन ली गई आैर बुधवार को इसके नतीजे घोषित किए गए।

संभाग में 150 नकलची पकड़े गए, 49 पर हुई कार्रवाई

विभागीय शिक्षा बोर्ड सचिव उल्हास नरड ने बताया कि संभाग के पांचों जिले में उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा के दौरान की गई कार्रवाई के समय 150 विद्यार्थी नकल करते पाए गए थे। इनमें कुछ विद्यार्थियों के पास संबंधित विषय की गाइड अथवा मोबाइल पाए गए। परीक्षा देते समय पास में मोबाइल अथवा गाइड रखना गंभीर होने से ऐसे 49 नकलचियों पर कार्रवाई की गई। ये छात्र आगामी परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाएंगे। इन 49 विद्यार्थियों में सर्वाधिक 45 विद्यार्थी अकोला जिले के आैर 4 बुलढाणा जिले के हंै। जिस परीक्षा केंद्र पर ये विद्यार्थी पाए गए वहां के केंद्र प्रमुख को कारण बताआे नोटिस दिया गया है। उसका जवाब आने के बाद संबंधित संस्था चालक को लिखित पत्र भेजकर विद्यार्थियों को नकल करने के लिए प्रवृत्त करनेवाले संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई करने सूचित किया जाएगा।

आईटीआई का नतीजा शून्य प्रतिशत

अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड अंतर्गत आईटीआई के 36 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए थे। इन सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी किंतु विभाग के पांचों जिले से एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो पाया है। इस कारण आईटीआई का नतीजा शून्य प्रतिशत रहा।

जिले में नांदगांव खंडेश्वर तहसील प्रथम

राज्य मंडल द्वारा लिए गए 12वीं के परीक्षाफल में अमरावती जिले का कुल प्रतिशत 96.41 प्रतिशत रहा है। तहसील वार नतीजों पर यदि नजर डाली जाए तो नांदगांव खंडेश्वर तहसील 97.99 प्रतिशत लेकर अव्वल रही है। वहीं चांदूर रेलवे 97.98 प्रतिशत लेकर दूसरे स्थान पर रही है। इसके अलावा चिखलदरा 97.29 प्रतिशत, अंजनगांव सुर्जी 97.22 प्रतिशत, चांदुर बाजार 97.11 प्रतिशत, अमरावती व वरूड तहसील 96.77 लेकर छठवें स्थान पर, तिवसा 96.27 प्रतिशत, अचलपुर 95.86 प्रतिशत, दर्यापुर 95.80 प्रतिशत, धारणी 95.79 प्रतिशत, भातकुली 94.45 प्रतिशत, मोर्शी 94.39 प्रतिशत आैर  धामणगांव रेलवे तहसील 93.30 प्रतिशत नतीजे के साथ 13वें स्थान पर रही है।

Created On :   8 Jun 2022 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story