पेढी बैराज सिंचाई परियोजना को मिली संशोधित प्रशासनिक मंजूरी

Amravati-Pedhi Barrage Irrigation Project gets revised administrative approval
पेढी बैराज सिंचाई परियोजना को मिली संशोधित प्रशासनिक मंजूरी
अमरावती पेढी बैराज सिंचाई परियोजना को मिली संशोधित प्रशासनिक मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के पेढी बैराज उपसा सिंचाई परियोजना में 361 करोड़ 61 लाख रुपए खर्च को प्रथम संशोधित प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह परियोजना नागपुर के विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल के अंतर्गत टेंभा गांव के पास बहने वाली पेढी नदी पर लगाई जाएगी। इस परियोजना से अमरावती तहसील के 7 गांवों के 2 हजार 232 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस परियोजना का लाभ कृषि सिंचाई, पीने के पानी की आपूर्ति और मत्स्य व्यवसाय के लिए हो सकेगा। 

Created On :   16 Sept 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story