आनंद दिघे के भतीजे केदार शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख बने, उद्धव ने की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ठाणे जिला प्रमुख पद पर केदार दिघे की नियुक्ति की है। रविवार को शिवसेना के सचिव व सांसद विनायक राऊत ने यह जानकारी दी। केदार शिवसेना के दिग्गज नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे हैं। आनंद दिघे ने भी ठाणे जिला प्रमुख पद संभाला था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आनंद दिघे को अपना गुरु मानते हैं। माना जा रहा है कि उद्धव ने ठाणे जिला प्रमुख पद पर उनके भतीजे केदार की नियुक्ति करके पार्टी संगठन में एक संदेश देने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री शिंदे के बगावत के बाद शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख नरेश म्हस्के ने उनके समर्थन में इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ठाणे जिला प्रमुख पद रिक्त था। शिवसेना ने केदार को मुख्यमंत्री शिंदे के विधानसभा क्षेत्र ठाणे के कोपरी-पाचपाखाडी और शिवसेना के बागी विधायक प्रताप सरनाईक के विधानसभा क्षेत्र ओवला-माजीवडा के संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उद्धव ने शिवसेना के ठाणे शहर प्रमुख पद पर प्रदीप शिंदे को नियुक्त किया गया है। प्रदीप को ठाणे विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिवसेना का उपनेता पद ठाणे की अनिता बिर्जे को बनाया गया है। जबकि ठाणे विभागीय प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी चिंतामणी कारखानीस को सौंपी गई है।
Created On :   31 July 2022 8:50 PM IST