आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारियों ने जिला परिषद कार्यालय पर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन (आयटक) द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार, 20 फरवरी से बेमियादी राज्यव्यापी हड़ताल शुरू की गई है। हड़ताल के पहले दिन आयटक के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले के नेतृत्व में जिला परिषद कार्यालय पर मोर्चा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा गया।
प्रमुख मांगों में आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारियों के मानधन में दुगुनी वृद्धि करने, मानधन का आधा मानधन पेंशन के रूप में देने, नया मोबाइल देने के साथ पोषण ट्रैकर एप मराठी में देने की मांग शामिल है। इस समय हौसलाल रहांगडाले ने बताया कि राज्य में लगभग 2 लाख आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका कार्यरत है। इसमें आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रतिमाह 8500 रुपए, मिनी आंगनवाड़ी सेविकाओं को 5975 रुपए एवं सहायिकाओं को 4225 रुपए प्रतिमाह मानधन दिया जाता है। इधर,महंगाई कई गुणा बढ़ चुकी हैं, लेकिन वर्षों से इनके मानधन में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य की पूर्व महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों के मानधन में वृद्धि एवं प्रतिमाह आधे मानधन के बराबर पेंशन देने का प्रस्ताव किया था। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा महिला व बाल कल्याण मंत्री ने 12 जनवरी 2023 को आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों के संबंध में 26 जनवरी को सकारात्मक घोषणा करने की बात कहीं थी। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। जब तक मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
प्रतिदिन कर्मचारी अपने तहसील प्रकल्प अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इस मोर्चे में आयटक के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले के साथ जिलाध्यक्ष शंकुतला फटिंग, आम्रकला डोंगरे, जीवनकला वैद्य, सुनीता मलगाम, राजलक्ष्मी हरिणखेड़े, पुष्पा भगत, विना गौतम, बिरजुला तिड़के, विठा पवार, प्रणिता रंगारी, अनिता शिवणकर, अर्चना मेश्राम, अंजना ठाकरे, ज्योति लिल्हारे, उर्मिला खोब्रागडे, मंगला सहारे, दुर्गा संतापे, लालेश्वरी शरणागत, पुष्पा ठाकुर सहित जिलेभर से आए आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
Created On :   21 Feb 2023 5:41 PM IST