आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया मोबाइल वापस करो आंदोलन

Anganwadi workers did the movement to return the mobile
आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया मोबाइल वापस करो आंदोलन
गोंदिया आंगनवाड़ी सेविकाओं ने किया मोबाइल वापस करो आंदोलन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सावित्रीबाई फुले की जयंती से लेकर राजमाता जीजाऊ जयंती तक राज्य मंे ‘मोबाइल वापस करो आंदोलन’ आयटक यूनियन के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा शुरू किया गया है। जिसके तहत गांेदिया के प्रकल्प कार्यालय पर भी गुरुवार 5 जनवरी को आयटक के नेतृत्व मंे 97 आंगनवाड़ी केंद्रांे की सेविकाओं ने मोबाइल वापस करो आंदोलन कर प्रकल्प अधिकारी को मांगांे का ज्ञापन सौंपा। आंदोलन का नेतृत्व आयटक राज्य काउंसलिंग सदस्य वीठा पवार, अध्यक्ष प्रणीता रंगारी, प्रतिभा दहिकर, आशा कोल्हे, माया बोरकर, चंदा मेश्राम, माधुरी मेश्राम आदि ने किया। इस संदर्भ मंे आंदोलनकारी आंगनवाड़ी सेविकाओं ने बताया कि, 2019 मंे आंगनवाड़ी सेविकाओं को शासन की ओर से ऑनलाइन कामकाज करने के लिए एंड्राइड मोबाइल दिए गए थे, लेकिन इतने घटिया दर्जे के मोबाइल हैं कि, चार्ज करते समय गर्म हो जाते हैं और कुछ ही दिनांे मंे डिस्प्ले मंे खराबी अा गई। 
इतना ही नहीं तो कुछ ही घंटांे मंे चार्जिंग समाप्त हो जाती है। 2 वर्ष की गारंटी पर मोबाइल उपलब्ध कराए गए, लेकिन 4 वर्ष बीत गए मोबाइल की दुरुस्ती नहीं कराई गई और ना ही बदला गया। सेविकाओं के पास दूसरे एंड्राइड मोबाइल नहीं होने के कारण ऑनलाइन काम नहीं किया जा रहा है। कई बार नए मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग की गई, लेकिन नए मोबाइल नहीं दिए गए हैं। आखिरकार आयटक यूनियन के नेतृत्व में लिए गए फैसले के अनुसार गुरुवार 5 जनवरी को गोंदिया के एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प कार्यालय के सामने 97 आंगनवाड़ी केंद्रांे की सेविकाआंे ने प्रदर्शन कर मांगांे का ज्ञापन सौंपा।  
 

Created On :   6 Jan 2023 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story