आंगनवाड़ी सेविकाएं 20 से अनशन पर

डिजिटल डेस्क,कामठा (गोंदिया). मानधन में बढ़ोतरी करने, सेवानिवृत्त हो चुकी सेविकाओं व मददनीस को तत्काल लाभ दिया जाए एवं ग्रेज्युटी लाभ दिया जाए। इस तरह की मांग करते हुए आंगनवाड़ी कर्मचारी संगठन की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। अगर मांगें मंजूर नहीं हुई तो 20 फरवरी से आंगनवाड़ी सेविका मददनीस ने बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कृति समिति के आदेश के अनुसार संपूर्ण जिले में 20 फरवरी 2023 से बेमियादी अनशन पर आंगनवाड़ी सेविका, मददनीस जा रहे हैं। इस दौरान सभी आंगनवाड़ी, आहार वितरण, रिपोर्ट देना बंद रहेगा। 20 फरवरी को जिला परिषद पर मोर्चा निकाला जाएगा व 21 से 26 फरवरी तक सभी जिले के प्रकल्प पर आंदोलन किया जाएगा। उसी प्रकार 27 फरवरी को आजाद मैदान मुंबई में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि जब तक मांगे मंजूर नहीं हो जाती, तब तक अनशन निरंतर जारी रहेगा।
Created On :   17 Feb 2023 7:47 PM IST